यतो धर्म: ततो जय:
भारतीय इतिहास की पदचाप
भारतीय इतिहास की पदचाप
(फुट फॉल्स ऑफ़ इण्डियन हिस्ट्री)
हे मां ! हम अनंत काल से तुम्हारे कोमल
चरणों की सुमधुर ध्वनि -
धरती को यत्र-तत्र स्पर्श करती,
सुनते आए हैं|
तुम्हारे चरण-चिन्हों पर अंकित कमल
ऐतिहसिक नगर हैं !
पुरातन धर्म-ग्रंथ, काव्य और देवालय
दिव्य तपश्चर्या, सत्य की खोज में
कठोर संघर्ष !
हे मां ! किस गंतव्य को इंगित करते है,
तुम्हारे ये पदचाप ?
हमें इनके अर्थ -बोध का अमृत पीने की
शक्ति दो
हमें वह दिव्य-दृष्टि दो कि
जिससे,यह विचार निर्मूल हो जाए
मानव बहुत महान है |
हे मां ! किस गंतव्य को इंगित करते है,
तुम्हारे ये पदचाप ?
हम तुम्हारे शरणागत,
मुक्तिदायिनी,
हे मां!
हम तेरे शिशु,
तुझसे ही पोषित हैं |
हमरे हृदय में सदैव,
तुम्हारी आस्था बनी रहे,
हे भूमि देवी,
हम तेरे ही है !
हे मां ! किस गंतव्य को इंगित करते है,
तुम्हारे ये पदचाप ?
भगिनी निवेदिता
No comments:
Post a Comment